Wednesday, October 29, 2014


कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी
एकीकृत बाल विकास सेवा जिला शाजापुर

आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं/उप आँगनवाड़ी के पदों हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित करने संबंधी विज्ञप्ति
क्र.परियोजना
का नाम
रिक्त पदों की संख्याकार्यालय का नाम एवं पता
आँगनवाड़ी
कार्यकर्ता
आँगनवाड़ी
सहायिका
उप आँगनवाड़ी
कार्यकर्ता
1.कालापीपल0030परियोजना कार्यालय श्रीमती प्रमिला टेमक का मकान कर्मचारी कॉलोनी तहसील के पास, कालापीपल।
2.पौलायकलाँ0010परियोजना कार्यालय श्री शशिमोहन पालीवाल का मकान आष्टा रोड पौलायकलाँ।
3.बेरछा01030परियोजना कार्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र रोड, बेरछा।
4.मो. बड़ोदिया00201परियोजना कार्यालय जनपद पंचायत कार्यालय परिसर, मो. बड़ोदिया।
5.शुजालपुर0100परियोजना कार्यालय जनपद पंचायत परिसर शुजालपुर
योग -020901
आयु हेतु आवश्यक अर्हताएँ :- उक्त पदों पर शासन द्वारा पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार ही नियुक्ति प्रक्रिया अपनायी जावेगी। उक्त पदों हेतु कैलेण्डर वर्ष 1 जनवरी 2014 की स्थिति में आवेदिका की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिये। इसके अतिरिक्त आवेदिका को जिस ग्राम एवं वार्ड में स्थित आँगनवाड़ी केन्द्र में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं उप आँगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद रिक्त हैं, वहाँ की स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
शैक्षणिक योग्यता :- कार्यकर्ता पद हेतु हायर सेकेन्डरी (10+2) की 12वीं बोर्ड अथवा 11वीं बोर्ड) उत्तीर्ण होना चाहिये। आँगनवाड़ी सहायिका के लिए 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उप आँगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आवेदन-पत्र आमंत्रित करने की सूचना :- उक्त आवेदन आमंत्रण की सूचना जिला शाजापुर में स्थित कार्यालय कलेक्टर/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत/जिला कार्यक्रम अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा जिला-शाजापुर/संबंधित तहसील कार्यालयों/जनपद पंचायत कार्यालयों/एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं/नगरीय निकाय कार्यालयों/संबंधित ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर भी अवलोकन किया जा सकता है। संबंधित आवेदक अपने पूर्णतः भरे आवेदन-पत्र मय आवश्यक सत्यापित सहपत्रों के संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालयों में कार्यालयीन दिवस एवं समय में दिनांक 05.11.2014 तककराकर निर्धारित प्रारूप में प्राप्ति अभिस्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं। आवश्यक सहपत्र आवेदन-पत्र के संलग्न जमा करना अनिवार्य होगा बाद में मान्य नहीं किये जावेंगे। विस्तृत जानकारी मानदेय, शर्तें, आवेदन-पत्र अन्य अर्हताएँ संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना में कार्यालयों में देखी जा सकती हैं।