Monday, October 27, 2014

    

कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा, जिला शिवपुरी

         आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पदों हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित
क्र.एकीकृत बाल विकास परियोजना का नामरिक्तियों की संख्या
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंगनवाड़ी सहायिकामिनी कार्यकर्ता
1.शिवपुरी ग्रामीण010101
2.कोलारस030103
3.बदरवास131205
4.पोहरी000400
5.खनियाधाना010200
6.पिछोर030101
7.करैरा020200
योग :-232310
जिले में उपरोक्तानुसार रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पदों का विस्तृत विवरण का अवलोकन संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना के कार्यालयों में किया जा सकता है।
आवश्यक अर्हताएँ :- 1. उक्त पदों पर शासन द्वारा पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार ही नियुक्ति प्रक्रिया अपनायी जावेगी। उक्त पदों हेतु कैलेण्डर वर्ष 01 जनवरी 2014 की स्थिति में आवेदिका की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष होना चाहिये।
2. आवेदिका का संबंधित ग्राम/वार्ड/क्षेत्र की स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।
शैक्षणिक योग्यता :- 1. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिये निर्धारित योग्यता हायर सेकेण्डरी (10अ2) परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
2. आंगनवाड़ी सहायिका/मिनी आंगनवाड़ी सहायिका के पद हेतु आवेदिका न्यूनतम कक्षा 5 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि -
संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में विज्ञप्ति प्रकाशन से 10 कार्य दिवसों तक आवेदन-पत्र जमा कराकर प्राप्ति अभिस्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं।
नोट - उपरोक्त नियुक्तियों के संबंध में संबंधित ग्राम/आंगनवाड़ी केन्द्र आदि की विस्तृत जानकारी संबंधित परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जावे।